समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने भारतीय किसान यूनियन का धरना

7

अयोध्या। किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किसान दिवस अकारण निरस्त करने और निरस्त की सूचना किसानों को न देने के कारण किसान दिवस में आए किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष व सभा कक्ष के बाहर धरना दिया।

नगर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी के काफी मान मनोबल के बाद इस शर्त पर धरना समाप्त किया कि कल दिनांक 17- 11- 2022 तक इस माह के किसान दिवस के आयोजन की तिथि घोषित कर दी जाएगी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी को 12 सूत्री ज्ञापन देकर किसान दिवस के पूर्व अनुपालन आख्या मंगाने की मांग किया।

ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों- मजदूरों की समस्याओं के समाधान हेतु जनपद स्तर पर माह के प्रत्येक बुधवार को जिला अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया जाना है जिसके क्रम में जनपद अयोध्या में भी जिला अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में किसान दिवस आयोजन करने की सूचना उपनिदेशक कृषि द्वारा दी गई थी, परंतु उपनिदेशक कृषि की लापरवाही के कारण किसान दिवस अचानक /आकारण निरस्त कर दिया गया और किसानों को सूचना नहीं दी गई।

किसान दिवस में भाग लेने के लिए जनपद के दूरदराज इलाके से किसान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आए थे जिसके कारण किसान दिवस में आए किसान काफी आक्रोशित हो गए और कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में तथा सभा कक्ष के बाहर धरना देने लगे, धरना की सूचना पाकर नगर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी धरना स्थल/ सभाकक्ष पर पहुंच गए और काफी मान मनोबल किया तथा यह निश्चित किया कि कल दिनांक 17 -11- 2022 तक अगले किसान दिवस की की तिथि घोषित कर दी जाएगी और सभी पदाधिकारियों तथा समाचार पत्र में प्रकाशित कर दिया जाएगा

प्रदर्शनकारियों में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के अलावा जिला उपाध्यक्ष शंकर पाल पांडे, राम गणेश मौर्य, रंजीत गोरी, रविंद्र मौर्य युवा नेता विकास वर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश वर्मा, राम शुभा वन, अवधेश वर्मा, तहसील अध्यक्ष बीकापुर संतोष वर्मा, शिवपूजन यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click