किसानों के निजी नलकूप का मार्च 2023 के बाद का बिजली बिल माफ

35

नलकूपों में बिजली मीटर लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू।
लालगंज (रायबरेली) , किसानों की सुविधा के लिए शासन की ओर से नलकूप उपभोक्ताओं का मार्च 2023 के बाद से बिजली का बिल माफ कर दिया गया है। बिल माफी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीकरण करना होगा। इसके अलावा मार्च 2023 से पहले का बकाया बिल जमा करना पड़ेगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। यह जानकारी देते हुए एक्सईएन दयाशंकर यादव ने बताया कि नलकूप के बिजली का बिल माफ कर दिया गया है।

मार्च 2023 के  बाद का बिजली का बिल उपभोक्ताओं को नहीं देना पड़ेगा। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को मार्च 2023 के पहले का बिल जमा करना होगा। इससे पहले उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के दौरान घरेलू लाइट फाइन कनेक्शन की रसीद उपलब्ध करानी होगी। बताया कि जिन उपभोक्ताओं के नलकूप में अभी तक मीटर नहीं लगा है उन सभी उपभोक्ताओं को मीटर लगवाने के लिए आवेदन करना होगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 30 जून है।

रिपोर्ट-  संदीप कुमार फिजा

Click