किसानों से संबंधित मामलो पर 10 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपते हुए जल्दी उपलब्ध कराने की मांग की

5

मौदहा हमीरपुर- भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों के लिए खाद व बीज पानी एवं अन्य किसानों से संबंधित के मामले पर 10 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपते हुए जल्दी उपलब्ध कराने की मांग की थी अन्यथा की स्थिति में उन्होंने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दिया था आज तहसील परिसर में किसान यूनियन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया।

अवगत हो कि भारतीय किसान यूनियन सदस्यों ने देने चेतावनी के बावजूद सुधार न होने पर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया रवि की फसल की बुवाई में किसान दिन रात लगा हुआ है लेकिन नगर की सरकारी समितियां में खाद व बीज नदारत होने से किसानों में अच्छा खासा आक्रोश व्याप्त है। नगर व क्षेत्र की सरकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति न हो पाने के कारण किसानों को मन माफिक खाद नहीं मिल पा रही है जिसके चलते वह बाजार से 1800 से लेकर 1900 रुपए तक प्रतिबोरी डीएपी खाद खरीदने को मजबूर है। पलेवा के समय होने से 20 घंटे बिजली सुनिश्चित की जाए ,नहरो की सफाई टेल पॉइंट तक किया जाए, जिले के सभी राजकीय बीज भंडारों में किसानों के लिए बीज समय पर उपलब्ध कराया जाए, लेखपालों द्वारा खसरा में मनमानी पैसा लेने पर उनकी रेट सूची लगाई जाए जिससे किसानों का शोषण ना हो सके अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेशित कर समस्याओं को निस्तारण किया जाए इस अवसर पर विनय तिवारी ,देशराज एडवोकेट, रामपाल कुशवाहा, शिवनारायण, रज्जू कुशवाहा, बाबूराम मिश्रा कृष्ण गोपाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click