कूटरचित धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

24

मुख्य आरोपी गिरफ्तार होने के बाद अन्य आरोपियों में मची हलचल

अयोध्या। बीकापुर तहसील केदूसरे की जमीन को धोखाधड़ी द्वारा कूट रचित दस्तावेजों के जरिए बैनामा करने के मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करके रविवार को चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।

आरोपी पप्पू चौबे उर्फ बब्बू चौबे निवासी रुद्री चौबे का पुरवा सराय खरगी कोतवाली बीकापुर को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक ईस नारायण मिश्रा एवं पुलिस टीम द्वारा रविवार सुबह चेकिंग के दौरान उसके गांव सराय खरगी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

बहुचर्चित धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली बीकापुर में धारा 419, 420, 467, 468 एवं 471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत हुआ है। धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा करीब आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

सराय खरगी गांव निवासी पीड़ित पप्पू गुप्ता पुत्र राम आसरे का आरोप है कि वह निहायत ही गरीब व्यक्ति है। तथा गाटा संख्या 1879 ग 1887 तथा 1911 च का संक्रमणीय भूमिधर है। उसके गांव के बगल के बब्बू चौबे उर्फ उर्फ वशिष्ठ मुनि पुत्र हनुमान चौबे निवासी सराय खरगी चौबे का पुरवा द्वारा उनके भूमि का बैनामा 5 मई 2022 को रजिस्ट्री कार्यालय बीकापुर में 2 व्यक्तियों के नाम रजिस्ट्री कर दिया है।

जब वह नलकूप बोरिंग के लिए अपनी खतौनी निकाला तो प्रार्थी को अपनी जमीन की बिक्री के बारे में पता चला। कूट रचित ढंग से उनके नाम की आईडी बनाकर उनकी जमीन को बेंच दिया है। चर्चा है कि मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद अन्य कई आरोपियों पर भी कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक सकती है।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click