सामाजिक परिवर्तन का संकेत – मानसिंह पटेल
रायबरेली , सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान रायबरेली में विनोद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कूर्मि क्षत्रिय समाज रायबरेली इकाई की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के कोने-कोने से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
जनपदीय कार्यकर्ता बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य मानसिंह पटेल ने विस्तार से चर्चा करते हुए देश में सामाजिक व राजनीतिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में 20,000 किलोमीटर की कूर्मि क्षत्रिय अन्नदाता रथ यात्रा का राजनीतिक दलों में जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला जिसका असर यह हुआ, कि 2022 में लगभग 40 सदस्य उत्तर प्रदेश की विधानसभा में पहुंचे, तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में 543 सीटों पर लगभग 100 सदस्य लोकसभा पहुंचने में सफल हुए, उन्होंने कहा 18वीं लोकसभा मंत्रिमंडल में लगभग 15 मंत्रीगण पटेल समाज के 9 जून को शपथ लेते हुए पूरे देश के पटेल समाज के 26 करोड लोगों ने देखा, आज देश की सरकार पटेल समाज के आठ राजनीतिक पार्टियों के सहारे चल रही है।
बैठक को श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पटेल समाज के लोगों को अपेक्षाकृत आबादी के अनुपात में राजनीतिक प्रतिनिधित्व 16 से 20% मिल गया है परंतु आर्थिक व्यवसायिक शैक्षणिक व नौकरियों में मात्र 2% का ही प्रतिनिधित्व देखा जा सकता है, इन क्षेत्रों में अपनी समुचित भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु 130 वर्ष पुराने अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के ताने-बाने को दुरुस्त करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर देवेश कुमार पटेल, दुर्गेंद वर्मा एडवोकेट,भुल्लन पटेल प्रधान,विजय बहादुर पटेल,सौरभ पटेल,शिवेंद्र पटेल, प्रधान पीतांबर पटेल,राहुल कुमार वर्मा,राजेश कुमार पटेल,रमाकांत पटेल,अमित कुमार चौधरी,विक्रम पटेल,विपिन पटेल,अजय पटेल,विशुन देव पटेल,अभिषेक सिंह पटेल,रामशरण चौधरी,सुरेश कुमार पटेल,आलोक पटेल,धर्मेंद्र चौधरी,योगेश चौधरी,उमेश पटेल,रविकांत पटेल,हर्षित वर्मा,आनंद चौधरी,आदर्श कुमार पटेल,प्रधान शिवसागर पटेल,आर एस कटियार,महेंद्र सिंह चौधरी,सौरभ पटेल,मुकेश पटेल,शिव करन पटेल,पंकज पटेल तथा शिवधारी सिंह पटेल ने अपने अपने वक्तव्यों पर संगठन मजबूती पर जोर दिए।
बैठक में जनपद रायबरेली में नए सिरे से संगठन की मजबूती हेतु सर्वसम्मत से नई जिम्मेदारियां हेतु 17 जुलाई 2024 की तिथि निर्धारित की गई।
अंत में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।
रिपोर्ट – मनीष श्रीवास्तव
कूर्मि क्षत्रिय अन्नदाता रथ यात्रा का राजनीतिक दलों में जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला
Click