लालगंज (रायबरेली) , साइबर ठगों ने महिला के खाते में कॉलोनी की किस्त भेजने के नाम पर उसे 8 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। कान्हमऊ गांव निवासी रामजस सोनी ने बताया कि मंगलवार को उसकी मां के फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया। साइबर ठगों ने महिला को उसकी कॉलोनी का दो लाख सत्तर हजार रुपया स्वीकृत होने की बात कहकर पांच हजार रुपए भेजने को कहा। महिला झांसे में आ गई और अज्ञात कॉलर के कहने के अनुसार उसके खाते में पांच हजार रुपए भेज दिए। यहीं नहीं ठगों ने दोबारा कॉल कर महिला से 3200 रुपए और मंगा लिए। महिला ने जब अपनी खाते की जांच कराई तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़िता के पुत्र ने बताया कि वह साइबर सेल में भी इसकी शिकायत करेगा।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
कॉलोनी के नाम पर साइबर ठगों ने महिला से ठगे आठ हजार
Click