रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बांदा। तिंदवारी क्षेत्र के गोधनी गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव के कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
सरकार कहती है कि प्रत्येक कार्ड धारक को मुफ्त अनाज मिलेगा। लेकिन यहां के कोटेदार उनकी योजना मे पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। गांव के कार्ड धारक महिलाओं का आरोप है कि मेवालाल कोटेदार हम लोगो के यूनिट से 10 किलो में 1 किलो अनाज काटता है व 20 किलो राशन में 2 किलो अनाज काट लेता है। वहीं घटतौली भी करता है। हमने कई बार कोटेदार से राशन कम होने का विरोध किया तो कहता है कि बहुत दूर से लाते है किराया भाडा तो काटेगे ही। हमे कुछ नहीं वहां से मिलता है। वहीं राशन कार्ड धारकों ने बताया कि मेवालाल कोटेदार दुकान का किराये का भी हिस्सा राशन से काटता है। हम लोग गरीब है तो काट लेता है और वही अपने चहेतो लोगो को राशन पूरा दिया करता है। ग्रामीण लोगों ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत भी कई बार की गई है। मगर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है। सप्लाई इंस्पेक्टर की सांठगांठ से कोटेदार अपनी मनमानी कर रहा है। राशन कार्ड धारक विरोध करते हैं तो राशन कार्ड काटवा देने की धमकी भी देता है। राशनकार्ड धारकों की मांग है कि कोटेदार की घटतौली की जांच की जाये व इस कोटेदार को हटाया जाये। इस मौके पर कार्डधारक काली, कार्डधारक पात्र गृहस्थी चंदनिया सहित अन्य महिला मौजूद रही।