कोरोना काल में डॉक्टरों की लापरवाही अक्षम्य : डीएम

32

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि कोरोनावायरस रोग की रोकथाम एवं बचाव हेतु जो भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं उसी के अनुसार कार्य कराया जाए उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर की क्रियाशीलता एवं अन्य जो उपकरण क्रय करना है उसमें शासन की गाइडलाइन के अनुसार किया जाए। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसव लाभार्थियों को भोजन व्यवस्था में पूर्व की भांति जो टेंडर हुआ है उसी के अनुसार भुगतान करें उन्होंने यह भी कहा कि जैम पोर्टल के माध्यम से उपकरण क्रय करें तथा जो कर्मचारियों को रखना है उसकी तत्काल पत्रावली प्रस्तुत करें उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है इनके खिलाफ पत्र शासन को भेजा जाए।कहा कि प्रतिदिन शासन से समीक्षा की जा रही है कि स्वास्थ्य सेवाओं पर जनपद स्तर पर क्या हो रहा है कुछ चिकित्सकों द्वारा लापरवाही की जा रही है अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें नहीं तो मैं सख्त कार्यवाही करूंगा। कहा कि क्षेत्र में समय से एंबुलेंस नहीं पहुंचती हैं क्या कारण है स्पष्ट सहित अवगत कराएं इनकी छोटी सी लापरवाही के कारण घटनाएं घटती हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता से कहा कि जो चिकित्सक तथा कर्मचारी कार्य सही ढंग से नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही कराएं आप लोग अपने आप को बचाये तथा और लोगों को भी बचाने में कारगर रहे। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सफाई ठेकेदार के भी खिलाफ भी कार्यवाही कराया जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों को जो जिम्मेदारी दी जाए वह उसे निर्वहन पूर्वक करें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Click