कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अर्थ फाउंडेशन का योगदान सराहनीय

25

रिपोर्ट – हरिओम मिश्र

शिवगढ़ (रायबरेली) । जहां एक ओर सरकार दिन रात एक कर कोरोना वायरस से निपटने में सारी ताकत झोंक रखा है तो वहीं समाज संस्थाओं ने भी कोरोना के खिलाफ इस निर्णायक जंग में अपना अहम योगदान दे रही हैं।इसी क्रम में समाजसेवी संस्था अर्थ फाउंडेशन के द्वारा बड़े स्तर पर घरों में महिलाओं द्वारा मास्क का निर्माण करवाकर रायबरेली से बछरावां, शिवगढ़, हरचंदपुर सहित समीप के अन्य जनपदों में भी स्वास्थ्य केंद्रों एवं सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क का वितरण कराया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय कार्य है। संस्था के निर्देशक अनूप कुमार पांडे ने कहा कि देश इस समय कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है ऐसी स्थिति में समाजसेवी संस्थाओं को चाहिए कि जो जिस स्तर पर मदद करने मे सक्षम है उस स्तर पर मदद करें। अर्थ फाउंडेशन की सदस्य शालिनी ने बताया कि बड़े स्तर पर घरों में महिलाओं के द्वारा मास्क का निर्माण कराया जा रहा है जिससे महिलाओं को भी घर में रहकर ही कार्य करने का अवसर मिल रहा है घरों में तैयार मास्क को कोरोना जैसी प्राणघातक महामारी से निपटने में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को सुरक्षा उपकरण मास्क का वितरण करवाया जा रहा है। संस्था के इस कार्य मे मीना, पूनम, सपना, सत्यभामा सहित अन्य महिलाएं भी अपने घरों में मास्क बनाकर सहयोग कर रही हैं।

Click