कोरोना के बाद आँधी-तूफान ने ढाया क़हर

21

ऊंचाहार रायबरेली

एक तरफ जहां लोग कोरोना वायरस के कहर से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ शनिवार रात आई तेज आंधी तूफान ने कई गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए कहीं किसी की दीवार गिर गई तो कहीं किसी की सीमेंट चद्दर उड़ गई शनिवार रात आई तेज आंधी तूफान ने ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के कई गांव में काफी नुकसान पहुंचाया तेज आंधी तूफान की वजह से खोजनपुर गांव में पेड़ गिरने की वजह से दो बकरियां और एक भैंस की दबकर मौत हो गई इसी तरह सवैया राजे के चांदन का पुरवा में शिव मंदिर का गुंबद उड़ गया साथ ही 3 बिजली के पोल टूट गए कई लोगों के टीन सेट तूफान के दौरान टूट कर बिखर गए इस वजह से टीन शेट के नीचे रखा हुआ अनाज भी बारिश के दौरान भीग गया हल्का लेखपाल विनोद कुमार मौर्य ने किसानों के हुए नुकसान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

मनोज मौर्य रिपोर्ट

 

Click