बेलाताल ( महोबा ) । कोरोना टेस्टिंग के नाम पर चल रही उलजुलूल जांचों से खफा लोगों ने अब जांच टीम से ही किनारा करना शुरु कर दिया है . लोग घरों में ताले जड कर घरों से चले गए। जांच टीम उल्टे पैर वापस लौट आई।
बेलाताल के निकटवर्ती ग्राम रगौलिया बुजुर्ग में कुछ दिनों पूर्व एक महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई थी। जिस कारण गांव में कोरोना टेस्टिंग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलाताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पी के सिंह राजपूत के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम प्रवीण कुमार, मनोज रावत, महेंद्र सिंह, आशा , एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सैम्पल लेने के लिए ग्राम रगौलिया बुजुर्ग विकास खण्ड जैतपुर पहुंचे तो ग्रामीणों ने स्वास्थ्य टीम को देखकर ग्रामीणों ने अपने अपने घरों में ताले डाल दिए। कुछ गांववासी अपने घरों में कैद हो गए तो कुछ अपने खेतों की ओर चल दिये।
रगौलिया बुजुर्ग में कुछ दिन पूर्व एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी जिसे कोविड सेंटर बाँदा भेज दिया गया था।
डॉ पी के सिंह राजपूत के अनुसार केवल पीड़ित के परिजनों की ही जांच हो पाई है। रगौलिया बुजुर्ग की आबादी 3 हजार है। जबकि गांव में महज
6 व्यक्तियों की सेम्पलिंग की गई।