बगवाहा के दो कामगार निकले कोरोना पाजिटिव
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। पिता को पता ही नहीं था कि वह कोरोना पाजिटिव है और वह सोमवार को अपने बेटे की बारात लेकर उसकी शादी रचाने चला गया। आज जब उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजीटिव आई तो प्रशासन नें हडकम्प मच गया। क्योंकि पिता बेटे की शादी समारोह में सैकडों लोगों के सम्पर्क में आया है।
कुलपहाड कोतवाली के ग्राम बगवाहा में महानगरों व अन्य प्रदेशों से लौटे कामगारों में से एक महिला समेत दो श्रमिक जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
कुलपहाड कोतवाली के ग्राम बगवाहा के लखन ४५ वर्ष पुत्र छक्कीलाल दिल्ली में काम करता था जबकि इसी गांव की चन्दा पत्नि हरचरन श्रीवास उम्र ३५ वर्ष हरियाणा से लौटकर आई थी। बगवाहा वापस आए कामगारों का १२ जून को कोरोना जांच का नमूना गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद दो श्रमिक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि लखन के बेटे धीरेन्द्र की सोमवार को म.प्र. के पन्ना बारात गई थी। लखन दिल्ली से आने के बाद बेटे की शादी की तैयारियों में लगा था। इस सिलसिले में खरीदारी करने से लेकर रिश्तेदारी में भी उसका जाना हुआ था। वह सैकडों लोगों के सम्पर्क में आया। ऐसे में प्रशासन के समक्ष एक नई मुसीबत खडी हो गई है कि किस किस के वह सम्पर्क में रहा। इसकी पहचान करना आसान न होगा।
फिलहाल प्रशासन ने दोनों कोरोना पाजिटिव कामगारों को बांदा में मंडलीय कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। चंदा के साथ उसके पति को भी क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया है।