कोरोना योद्धा: शिक्षक परिवार ने तैयार कराया 21 हज़ार मॉस्क, निःशुल्क वितरित

19
vlcsnap-2020-04-20-19h19m45s856
निःशुल्क मास्क वितरित करते एसडीएम सिराथू व् शिक्षक अजय साहू
कौशाम्बी| सिराथू तहसील के कड़ा ब्लाक की एक शिक्षक परिवार ने सोमवार को खुद से तैयार 21 हज़ार मास्क वितरित कर कोरोना योद्धा की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। लॉक-डाउन के हालत में शिक्षक परिवार के सराहनीय पहल की जनपद में लोग खुले दिल से प्रशंसा कर रहे है। 
 
गौरतलब है कि कोरोना के चलते पूरा देश लॉक-डाउन के हालत से गुजर रहा है। डाक्टर, पुलिस, व् सरकार कोरोना से होने वाली जनहानि को कम से कम करने में लगे है। सरकार के नुमाइंदे, राजनैतिक व् गैर राजनैतिक संगठन के लोग जरुरतमंदो को राशन व् जरुरी सामग्री पंहुचा रहे है। 
शुल्क 
सिराथू तहसील के सौराई बुजुर्ग गांव में रहने वाले एक शिक्षक परिवार अजय साहू व् उनकी पत्नी राठौर शशि साहू ने कोरोना महामारी से गांव के गरीबो को बचाने के लिए 21 हज़ार मास्क वितरित करने का संकल्प किया था। जिसको पूरा करते हुए हस्त निर्मित 21 हज़ार मास्क सरकारी गैर-सरकारी व् ग्रामीण इलाको में वितरित किया। शिक्षक अजय साहू की मेहनत और लगन को देख सिराथू तहसील के एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने उनके मास्क को रेड जोन घोषित गांव में निःशुल्क वितरित कराया। एसडीएम सिराथू ने शिक्षक अजय साहू के इस कार्य की खुले दिल से प्रशंसा की है। उन्होंने अजय साहू व् उनकी पत्नी राठौर शशि साहू को कोरोना योद्धा की संज्ञा दी है। 
शिक्षक परिवार ने लॉक-डाउन की हालत में सबसे अधिक जरुरी मास्क को निर्मित करने के पीछे जरुरतमंद महिलाओ को आर्थिक मदद पहुँचाना था। गांव की ऐसी ही तकरीबन 3 दर्जन महिलाओ के हाथो मे मास्क तैयार करने का कच्चा सामान देकर उनसे 21 हज़ार मास्क तैयार कराया। राठौर शशि खुद भी अपने परिवार के साथ मिलकर खाली समय का सदुपयोग मास्क तैयार करने में लगी रही। शिक्षक परिवार अजय साहू व् उनकी पत्नी राठौर शशि ने बताया कि उन्होंने मास्क तैयार करने के लिए ग्रामीण महिलाओ को प्रेरित किया। तैयार महिलाओ का एक समूह बनाया गया। जिसके महिलाओ को मास्क तैयार करने का कच्चा माल मुफ्त में उपलब्ध कराया गया। महिलाओ में अपने अपने घरो में रहकर एक पखवड़े  के अंदर 21 हज़ार मास्क तैयार किया है। इस स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को मेहनत के बदले आर्थिक मदद भी किया है।
Click