मन्दाकिनी नदी में संरक्षण के काम तुरन्त शुरू कराने के निर्देश
संदीप रिछारिया (वरिष्ठ संपादक)
चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में जो समस्याएं प्राप्त होती हैं संबंधित विभाग उसी दिन तत्काल उनका निस्तारण कराएं। जिला पंचायत राज अधिकारी श्री संजय कुमार पांडे से कहा कि ग्राम निगरानी समिति से प्रतिदिन फीडबैक ले और उसकी सूचना भी उपलब्ध कराएं कोई भी गांव में प्रवासी अस्वस्थ पाया जाए तो तत्काल निगरानी समिति सूचना दें किसी ग्राम पंचायत पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए नहीं तो मैं ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा।जिलाधिकारी ने आयुष कवच एप की प्रगति पर कहा कि जिन विभागों की प्रगति शून्य है वह तत्काल अपनी प्रगति को बढ़ाएं अभियान चलाकर आरोग्य सेतु एप तथा आयुष कवच एप का डाउनलोड कराएं।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि जो आज संक्रमित केस पाए गए हैं उन सभी जगहों पर हॉटस्पॉट बनाएं और गांव को पूर्णतयासील करा दें तथा होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्थाएं उपजिलाधिकारी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि उनके परिवारों के लोगों का शत प्रतिशत जांच करा लें उसमें यह भी देखले की संक्रमित व्यक्ति गांव में गया किससे मिला घर पर गया पूरी जानकारी रखें पुल टेस्टिंग अवश्य कराएं तथा जनपद में जो स्वास्थ्य टीमें जांच के लिए जाती है उसकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं बाहर से आने वाले प्रवासी कामगारों के स्वास्थ्य परीक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही ना करें नहीं तो कठोरतम कार्रवाई करूंगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से यह भी कहा कि राजापुर, मऊ तथा मानिकपुर में सैंपलिंग तथा क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था कराएं। बस स्टॉप में रेलवे स्टेशनों पर स्वास्थ्य टीम उपलब्ध रहे। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों से कहा कि हॉटस्पॉट वाले गांव का प्रत्येक दिन निरीक्षण कर वहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि भूमि विवाद पर विशेष नजर रखें कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि थानाध्यक्षों को भी निर्देश जारी कर दें ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश को निर्देश दिए कि 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कराएं तथा सभी खंड विकास अधिकारी ग्राम सभाओं पर भी सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण फलदार व छायादार अवश्य लगवाएं।उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वृक्षारोपण के लिए गड्ढे अवश्य खुद वाले खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जहां पर मनरेगा के कार्य चल रहे हैं तो वहां पर मनरेगा से वृक्षारोपण कराएंकहा कि मनरेगा के कार्यों का भुगतान समय से कराएं ताकि मजदूरों को कोई समस्या ना हो वृक्षारोपण के भी मस्टररोल निकलवा ले। उन्होंने डी सी एन आर एल एम से कहा कि स्वयं सहायता समूह के द्वारा जो माक्र्स जिन विभागों को उपलब्ध कराना है उन्हें तत्काल उपलब्ध करा दें और संबंधित विभाग तत्काल भुगतान कराएं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत व सामुदायिक कार्य जो मनरेगा में चिन्हित किया है उसकी सूचना खंड विकास अधिकारी दें और मनरेगा की साइट पर मेठ की नियुक्ति करें उसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, पिंक कार्ड योजना के परिवारों के सदस्यों, दिव्यांग व्यक्तियों को वरीयता दी जाए। कहा कि खंड विकास अधिकारी सभी बिंदुओं पर जो कार्य चल रहे हैं उसमें प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों से यह भी कहा कि गौशालाओं पर गोवंश जितने पंजीकृत हैं वह पूरे रहे। कहीं कमी नहीं होना चाहिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी गौशालाओं पर पशु चिकित्सा अधिकारियों को लगाकर गोवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं है बहुत समस्या है क्षेत्र से समस्याएं प्राप्त हो रही हैं तत्काल ठीक कराएं कहीं पर कोई विद्युत की समस्या नहीं होना चाहिए। पेयजल योजनाओं पर कहा कि जो भी समस्याएं प्राप्त हो उनका तत्काल निस्तारण करें। डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि गेहूं खरीद को बढ़ाएं तथा तिलहन की खरीद भी कराएं बोरा की समस्या है तो उसका तत्काल निस्तारण करें।उन्होंने कहा कि मंदाकिनी नदी में संरक्षण के जो जो कार्य चिन्हित किए गए हैं उन पर संबंधित विभाग तत्काल कार्य शुरू करा दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री बलवंत चौधरी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
संत ने डीएम को सौपा 62 हजार का चेक
कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए कामदगिरि प्रमुख द्वार के संत मदन गोपाल दास जी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में 11हजार का चेक जिलाधिकारी शेषमणि पांडे को कलेक्ट्रेट सभागार में सौंपा।