कोरोना वायरस से देशवासियों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने किया हवन-पूजन

152
IMG-20200323-WA0287

रायबरेली। विश्व के कई देशों के साथ भारत में पैर पसार चुके कोरोना वायरस से देशवासियों को बचाने के लिए शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत दहिगावां में सोमवार को  प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला के नेतृत्व में प्रेम कुमार शुक्ला, विजयकान्त मिश्रा, कृपाशंकर शुक्ला, शिवराज लोधी, पप्पू ,रामकांत सिंह, बहादुर सिंह ,शिव कुमार शुक्ला, लाल बाजपेई ,छेदा लाल कोटेदार सहित लोगों ने शिवमंदिर में विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन कर देवी देवताओं को पूर्णाहुति देकर कोरोना वायरस से देशवासियों को बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इन लोगों का टूट विश्वास है कि ईश्वर इस महामारी से देशवासियों को अवश्य बचाएगा।

साथ किए गए हवन से पर्यावरण शुद्ध होगा। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला ने उपस्थित सभी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत करते हुए आवश्यक एतिहाद बरतने की अपील की। श्री शुक्ला ने कहा कि सावधानियां बरतकर ही हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। जिसमें सभी का सहयोग आपेक्षित है। सभी लोग अपनी ये नैतिक जिम्मेदारी समझे। शासन प्रशासन एवं मीडिया द्वारा बताई जा रही सावधानियों को बरतें। शासन – प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना से स्वयं और दूसरों को बचाने के लिए एक दूसरे के साथ उठने बैठने से बचें।

एक दूसरे से हाथ मिलाने से बचे, सैनेटाइजर का प्रयोग करें, मुंह पर मास्क लगाकर रखें। बाहर की चीजें बिल्कुल मत खाएं।

Click