रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )
11 माह के लम्बे अंतराल के बाद आखिरकार जूनियर हाईस्कूलों बुधवार से गुलजार हो गए . कोविड प्रोटोकाल के तहत बच्चों का स्कूल में सेनेटाइज करवे व मास्क लगाने के बाद शिक्षकों ने कक्षाओं में प्रवेश कराया . इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को कोरोना वायरस के बारे में विस्तार से इसकी मारकता के अलावा बचाव व सावधानियों के बारे में बताया . शिक्षकों ने इस दौर के अनुभवों के बारे में जानकारी ली . शिक्षक रमेश यादव के अनुसार फिलहाल बच्चों की रेमेडियल कक्षायें चलाई जाएंगी ताकि उनके नुकसान की भरपाई की जा सके. पहले दिन छात्रों की उपस्थिति ठीक रही . बच्चे भी उत्साहित नजर आए .