इनपुट – दीपक राही
रायबरेली – भदोखर थाना क्षेत्र के मुलिहामऊ में कर्मयोगी डिग्री कॉलेज को क्वारंटीन सेन्टर बनाया गया, बुधवार की दोपहर लेखपाल पुरषोत्तम भारती और ग्राम पंचायत आधिकारी कुछ सफाई कर्मचारियो के साथ सेंटर की साफ सफाई कराने पहुचे । साफ-सफाई करा रहे कर्मचारियो से ग्रामीणों ने क्वारंटीन सेन्टर बनाए जाने का विरोध किया । मौजूद कर्मचारियो ने ग्रामीणो को बताया कि बाहर से आने वालो लोगों को चौदह दिन रखा जाएगा । यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजो को रोकने की कोई व्यवस्था नही की जा रही है । कैथन का पुरवा के लोग उग्र होते गए और गाली-गलौज करने लगे । देखते ही देखते कुछ ही देर मे ग्रामीणो ने कर्मचारियो पर पथराव शुरू कर दिया । सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने उपद्रवी ग्रामीणो को दौडा लिया । पुलिस बल को आता देख उपद्रवी मौके से भाग निकले। पुलिस ने चिन्हित कर उपद्रवी लोगो की धर पकड़ में जुट गई । लेकिन पुलिस की करवाई से भयभीत उपद्रवी लोग गांव छोड़कर भाग गए । सूचना मिलते ही एसडीएम शालिनी प्रभाकर और सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए । सीओ ने माइक से ग्रामीणो को जागरूक करते हुए बताया कि इस सेन्टर मे बाहर से आ रहे लोगो को रखा जाएगा । कोरोना पाजिटिव लोगो के लिए कोई व्यवस्था नही कोई जा रही है । गांव मे पुलिस की कारवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है । घरों में मौजूद महिला और बुजुर्ग लोगों ने इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं ।