क्षेत्र पंचायत निधि से 25 गाँव में शुरू हुआ विकास कार्य

12

रिपोर्ट- राज कुमार गुप्ता

ग्रामीण को मिलेगी आवागमन में सुविधा,

ब्लाक प्रमुख ने शुरू करवाया राजातालाब रथयात्रा रोड के पटरी निर्माण का कार्य,

वाराणासी: रोहनियाँ/ राजातालाब (26/12/2020) विकासखंड आराजीलाईन के विभिन्न गांवों में क्षेत्र पंचायत निधि से निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है विकास कार्य के लिए दो दर्जन से अधिक गाँव में सड़क मरम्मत कार्य भी हो रहे हैं। साथ ही पाँच दर्जन से अधिक गांवों में वैकल्पिक उर्जा की व्यवस्था कर सोलर स्ट्रीट लाइट लगा प्रकाश की भी व्यवस्था की जा रही है इस बात की जानकारी देते हुए आराजी लाइन की ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल ने बताया कि 25 से अधिक गाँव में विभिन्न सड़के जो अब तक नहीं बनी थी, उन्हें कार्ययोजना प्रस्तावित होने के बाद प्रारंभ हो गया है। जिन 25 गाँवों में सड़कें बन रही हैं वे आराजीलाईन के पचासों गाँव को आपस में जोड़ेंगी।

जिस बावत आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने राजातालाब में रथयात्रा रोड के दोनों तरफ़ निर्माणाधीन पटरी में एक-एक मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण का जायजा लिया। ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने क्षेत्र के बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास करती आ रहीं है। उन्होंने ग्राम कचनार से लगे हुए ग्राम रानीबाजार को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली शॉर्टकट 400 मीटर सकरी सड़क पर पटरी निर्माण के लिए काम शुरू करवाया है। यह सड़क सकरी होने के कारण दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए चलने लायक नहीं थी। इसके कारण दूसरे रास्ते से राजातालाब तक की दूरी 2 गुना बढ़ जाती थी। इस समस्या से ब्लाक प्रमुख को जब ग्रामवासियों ने अवगत कराया तो उन्होंने पहल करते हुए सड़क के पटरी निर्माण की स्वीकृति दिलाते हुए कार्य भी प्रारंभ करवा दिया। इससे राजातालाब चौराहे व रेलवे क्रासिंग तक पहुंचने में सुगमता पूर्वक रास्ते के साथ ही समय की बचत भी होगी। इसकी लागत लगभग 10 लाख रुपए है।

साथ ही पानी के समुचित बहाव के लिए भूमिगत नाली भी इस सड़क के किनारे पूर्व में बनाए जा चुके हैं। आने वाले दिनों में चौड़ी सड़क देखने को मिलेगी। प्रमुख ने निर्माणाधीन एजेंसी के अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त मजबूत सड़क की पटरी के निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि क्षेत्र के पचासों गाँव को जोड़ने के लिए दो दर्जन से अधिक विकास कार्य स्वीकृत कराकर निर्माण शुरू करा दिया गया है। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता, मनोज पटेल, इन्द्रजीत सिंह पटेल, कमल पटेल, सतीश पटेल, भोला पटेल, अनिल पटेल आदि लोग उपस्थित थे।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी

Click