कड़ी मेहनत कर जिले को एक बार फिर बनाएं अव्वल: डीएम

17

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने शिक्षा, कृषि, पंचायती राज, बैंक, दूरभाष, बाल विकास, पेयजल, मनरेगा, डूडा, कौशल विकास, आवास योजनाएं, उद्यान, नगर विकास आदि बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें जिन बिंदुओं पर कमी है उन पर प्रगति बढ़ाएं ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के जिन बिंदुओं पर कमी आई है उन पर प्रगति बढ़ाएं। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे से कहा कि जिन विभागों द्वारा कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करना है उसे तत्काल सुनिश्चित कराले तथा जो भी कार्य होना है उसमें कार्यदाई संस्थाओं को नामित कराकर कार्यों को कराएं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र से कहा कि जहां नगर में एलईडी का डिस्प्ले कराया जाना है उसमें मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठकर स्थानों का चयन कर ले।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Click