खुटहा पहुंचे डीएम ने बताए कोरोना न बढ़ने देने के तरीके

13

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत खुटहा के हॉटस्पॉट क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य टीम को लगाकर पूरे गांव का स्वास्थ्य परीक्षण करा दिया जाए इसके अलावा सभी जगह अच्छी तरीके से सैनिटाइज कराएं तथा जिन जिन गांव में कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं वहां पर प्रॉपर तरीके से सभी जगह सभी व्यवस्थाएं स्वास्थ्य टीम भेजकर सुनिश्चित करा ली जाए। जिलाधिकारी ने सचिव करुणा देवी तथा लेखपाल को निर्देश दिए कि गांव की साफ सफाई व्यवस्था लगातार कराते रहें तथा होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई डोर टू डोर कराएं किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और निगरानी समिति को सक्रिय करके लगातार उनसे फीडबैक लेते रहे। तथा उचित दर विक्रेता को निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों को खाद्यान्न का वितरण घर-घर किया जाए। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने गांव के लोगों से कहा कि आप सभी लोग अपने घरों पर रहे बाहर ना निकले बाहर अगर जाएं तो मास्क को अवश्य लगाएं।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी करबी अश्विनी कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Click