खेत की रखवाली कर रहे दो सगे भाइयों की ठंड से मौत

481

रायबरेली-घर से रात में खेत की रखवाली करने गए दो सगे भाईयो की सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया, प्रथम द्रष्टया ठंड के कारण ह्रदय गति रुकने से दोनों के मौत की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। मामला जगतपुर कोतवाली क्षेत्र इटवा मजरे झरहा गांव का है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम इटवा मजरे झरहा निवासी दो बुजुर्ग सगे भाई तुलसी 61 वर्ष व शिवदास रात में खेत की रखवाली करने गए थे। जब सुबह दोनों भाई घर वापिस नही लौटे तो परिजन उनकी खोजबीन में खेत की तरफ आये तो उन्होंने दोनों भाइयों को सुबह म्रत हालत में पाया।

परिजन आनन फानन में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक साथ दो सगे भाईयों के मौत की जानकारी क्षेत्र में फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई जहां घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रथम द्रष्टया माना जा रहा है कि अत्यधिक ठंड की वजह दोनों की ह्रदय गति रुकने से मौत हुई है तुलसीदास के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता खेत की रखवाली के लिए रात में अपने घर से गए थे जहां उनकी ठंड लगने से मौत हो गई है फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बाकी मृत्यु का कारण क्या था यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click