महोबा: जनपद महोबा के ग्राम पंचायत पचपहरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें खेत की रखवाली कर रहे किसान खेमचंद पुत्र खलकैया उम्र 68 वर्ष, की जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गई। सुबह जब खेमचंद अचेत अवस्था में खेत में पड़े मिले, तो राहगीरों ने उन्हें देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे, जो इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं।
जानकारी के मुताबिक, खेमचंद रात में अपने खेत की फसलों की सुरक्षा के लिए वहां निगरानी करने गए थे। इसी दौरान उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने के कारण डॉक्टर उन्हें बचाने में असमर्थ रहे और उन्होंने खेमचंद को मृत घोषित कर दिया।
इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है, और खेमचंद के परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोग काफी भयभीत हैं और ऐसे हादसों से बचाव के उपायों की मांग बढ़ रही है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
खेत की रखवाली करते समय जहरीले सांप के काटने से किसान की मौत
Click