सरीला (हमीरपुर) जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव से दो सौ मीटर दूर खेतों में खड़ी पराली में दोपहर 1 बजे की करीब अचानक आग आग की चिंगारी पहुँच गई जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग तेज हवाओं के साथ गांव की तरफ बढ़ रही है मौके पर सैकड़ों ग्रामीम आग बुझाने में जुटे हुए है। स्थानीय पुलिस और डायल 112 मौके पर पहुंची है। जबकि दमकल की गाड़ी के समय पर न पहुँचने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है।
पुरैनी गांव निवासी राजबहादुर ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर एक बजे के करीब पुरैनी गांव के करीब गोपाल अहिरवार का पट्टा है जिसमे भूसा रखा भूसा दो दिन पहले ही जलाया गया था वही आग पूरी तरह से बुझी नही और आज अचानक उस आग की चिंगारी खेतों में खड़ी पराली पर पहुँच गई जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खेतों में पड़ी कई कुंतल लकड़ी व आसपास के खेतों लगे पेड़ पौधे जलकर राख हो गए आनन-फानन में गांव वाले मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए । ग्रामीणों के मुताबिक तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है आग गांव में कभी भी फ़ैल सकती है जिससे बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है आग के लगे हुए एक घंटाका समय हो रहा है लेकिन अभी तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची है थाना थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है
खेत में अचानक लगी आग से भारी नुकसान
Click