खेत में करंट लगने से किसान की मौत

11

 


कुलपहाड़ ( महोबा )
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुढ़ारी में खेत में सिंचाई करने गये एक अधेड़ किसान की करंट लगने से मौत हो गई . पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु महोबा भेज दिया।
कुलपहाड़ के निकटवर्ती ग्राम मुढ़ारी निवासी हरनारायण कुशवाहा पुत्र स्व० बिहारीलाल ( उम्र लगभग 55 वर्ष ) सुबह अपने खेत में लगी फसल गेहूं व सब्जी की सिंचाई करने गया था . तभी खेत में निकले पडे पम्प लाइन के बिजली तार से चिपक कर मौत हो गई . तारों में करंट प्रवाहित होने से हरनारायन ने छटपटा कर खेत में ही दम तोड दिया . जब खेत में बेटा मोहन पहुंचा तो उसने देखा कि पिता खेत में पडे हुए हैं उनके शरीर के पास तार पडा हुआ है . मोहन मृत अवस्था में अपने पिता हरनारायन को लेकर कुलपहाड़ सामु. स्वा. केन्द्र लाया जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया . सूचना पर पहुंचे एस आई छेदीलाल ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु महोबा भेज दिया। मृतक का एक पुत्र मोहन व एक पुत्री भगवती है . दोनों की शादी हो चुकी है। मृतक पिता के नाम दस बीघा जमीन है जिसमें पिता व पुत्र गेहूं व सब्जी की खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थे । मृतक की पत्नी अवधरानी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

Click