खेरवा के घुमन्तुओं के समर्थन में हुआ उपवास

17
  • प्रशासन की लापरवाही से परिवारों पर भुखमरी का संकट

  • पिपरहरी गांव के ग्रामीणों ने दिया सत्याग्रह का साथ

राकेश कुमार अग्रवाल

बांदा । नरैनी के खेरवा के घुमन्तू परिवारों के सत्याग्रह के समर्थन में पिपरहरी के तमाम परिवारो ने भी आज उपवास रखा।

बांदा जिले के नरैनी थाना के ग्राम खेरवा में १८ घुमन्तू कुंचबंदिया परिवारों के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई। क्योंकि इनके न तो राशन कार्ड बने हैं जिससे इन परिवारों को राशन भी नहीं मिल पा रहा है। गांव के बाबूलाल, रामसेवक, फूलचंद, छोटेलाल, सियाराम, कल्लू, बीरू, नरेश, रेनू, ममता, शिवदेवी, केलारानी, लीलावती, भूरी के अनुसार उन्होंने आनलाइन आवेदन भी किया लेकिन अभी तक उनके राशन कार्ड नही बने है ।

पिपरहरी के घुमन्तू परिवार भी इनके समर्थन में आ गए हैं। लल्लू कबीर के अनुसार गरीबों की उपेक्षा की जा रही है गांव के ही राजकुमार के अनुसार सात लोगों के परिवार को केवल पांच किलो चावल दिया गया है। इस प्रकार बहुत सारे परिवारों पर भुखमरी का संकट मंडराने लगा है।

Click