खेलों से उत्साह के साथ-साथ विकास के रास्ते प्रशस्त होते हैं – SDM

17

डलमऊ, रायबरेली। जीव एकता फाऊंडेशन की ओर से डेमो कस्बे में आयोजित डोदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के क्रम में शनिवार को समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा द्वारा सभी विजय प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अपने भक्ति में कहाकि इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता से युवाओं में उत्साह के साथ-साथ विकास के रास्ते प्रशस्त होते हैं।

डलमऊ कस्बे मैं जीव एकता फाऊंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रों द्वारा 100 मीटर दौड़ लंबी कूद भाला फेंक आदि में भाग लिया गया।

जिसमें 100 मीटर दौड़ में उषा प्रथम और खुशबू द्वितीय स्थान पर और 200 मीटर दौड़ में शंभवी सिंह प्रथम स्थान पर रही लंबी को जूनियर में उषा प्रथम और हर्षिका द्वितीय और सीनियर में शंभवी सिंह प्रथम स्थान पर गोला फेक जूनियर वर्ग में साक्षी सिंह और सीनियर वर्ग में शंभवी सिंह प्रथम स्थान पर रही।

वहीं बालक  जूनियर वर्ग गोला फेक में युवराज प्रथम व अभिनय द्वितीय स्थान पर और सीनियर वर्ग में रैना प्रथम सुमित तृतीय स्थान पर रहे और जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा द्वारा सभी विजई प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर कुलदीप चौधरी आदि के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

  • विमल मोर्या
Click