लालगंज (रायबरेली) , क्षेत्र के बेनीमाधवगंज स्थित बृजलाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खो खो की मंडलीय प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन किया। क्लस्टर चार के सेंट क्लायर्स स्कूल लखनऊ को हराकर अपना दबदबा कायम रखा। विजेता टीम के खिलाड़ी अक्टूबर में होने वाली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। टीम कोच अनुभव मिश्रा और टीम मैनेजर प्रिया सिंह के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों की टीम ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से लखनऊ पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा
खो-खो प्रतियोगिता में बीएपीएस बेनीमाधवगंज का दबदबा
Click