सरेनी रायबरेली –सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन दोस्त गंगा नदी में डूब गए और देखते ही देखते तीनो दोस्त गहरे पानी में समा गए चीख पुकार को सुनकर आनन-फानन में घाट के किनारे स्थित लोगों ने किसी तरह 2 लोगों को नदी में डूबने स बचा लिया वही एक युवक तेज बहाव होने के कारण नदी में बहते हुए आगे निकल गया जिसका कोई पता अभी तक नहीं लग सका है प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर सिंह 22 वर्ष निवासी महेश पुरा थाना सुभाष नगर जिला बरेली का निवासी है जो अपनी ननिहाल लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंबारा पश्चिम में घूमने आया हुआ था आज सुबह लगभग 11:30 बजे अमर सिंह अपने मित्र अमित सिंह व ऋतुराज दीक्षित के साथ नहाने के लिए सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो घाट में नहाने के लिए गंगा नदी में तीनों दोस्त उतर गए लेकिन उन्हें क्या मालूम था की उनकी मौत यहां पर इंतजार कर रही है जैसे ही तीनों मित्र गंगा नदी के तेज बहाव वाली जगह पर नहाने के लिए उतरे तभी घाट के किनारे स्थित लोगों ने उन्हें वहां जाने से मना किया लेकिन वह लोग नहीं माने और तेज बहाव वाली जगह पर नहाने के लिए उतर गए और कुछ ही देर में तीनों युवक तेज बहाव में डूबने लगे अपने को डूबता देख तीनों मित्रों ने चीख-पुकार करने लगे चीख-पुकार को सुनकर घाट के किनारे मौजूद लोग उनको बचाने के लिए नदी में कूद गए लेकिन नदी का बहाव काफी तेज होने के कारण लोगों द्वारा दो मित्रों को बाहर निकाल पाए वहीं एक मित्र अमर सिंह जो काफी गहरे पानी में जा चुका था उसे नहीं निकाल सके घटना की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में लापता युवक की खोजबीन के लिए नदी में उतारा लेकिन खबर लिखे जाने तक नदी में डूबे अमर सिंह की अभी तक कोई मिलने की सूचना नहीं मिल सकी है वही गोताखोर लगातार पानी में डूबे युवक की तलाश कर रहे है गोताखोरों की माने तो नदी का पानी तेज होने के कारण उन्हें लापता युवक की तलाश करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल पुलिस और गोताखोर लगातार लापता युवक की खोजबीन में जुटी हुई है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट