गरीब के आशियाने में लगी आग से गृहस्थी जलकर खाक

61

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलिकपुर सरैया गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक गरीब के आशियाने में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि रामपुर सरैया निवासी सुनीता पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार लोधी अपने दो लड़के पवन कुमार उम्र तकरीबन 12 वर्ष, सूर्यप्रकाश उम्र तकरीबन 7 वर्ष व एक बेटी सरस्वती उम्र लगभग 17 वर्ष के साथ छप्पर के नीचे किसी तरह से जीवन यापन करती थी। पीड़िता सुनीता की मानी जाए तो उनके पति स्वर्गीय अशोक कुमार लोधी का 2 वर्ष पहले हृदयाघात से निधन हो गया था। साथ ही साथ पीड़िता द्वारा यह भी बताया गया कि जब आग लगी तो घर में कोई मौजूद नहीं था, बेटी पेपर देने गई थी और मैं मजदूरी करने गई थी। और मेरे दोनों लड़के अपनी दादी के पास थे। जब आग की सूचना प्राप्त हुई तो मैं घर पहुंची, मैंने देखा कि पड़ोसियों द्वारा आग बुझाई जा चुकी थी। लेकिन तब तक घर में रखा 8 बोरी धान, सारे कपड़े, अनाज, सब्जी व घरेलू सामान सभी जलकर खाक हो चुका था। 2 वर्षों से छप्पर के नीचे जीवन यापन कर पीड़िता सुनीता से जब आवास के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रधान से कई बार कहा लेकिन उन्होंने कहा वोटों की गिनती हो जाए उसके बाद आपके आवास की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में जब संवाददाता ने प्रधान प्रतिनिधि देव नारायण यादव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अगर मेरे बस में होता तो आज ही मैं इनके आवास की व्यवस्था कर देता। परंतु जल्द से जल्द 6 माह के अंदर इनका आवास बनकर तैयार हो जाएगा। मौके पर पहुंचकर मेरे द्वारा जो भी किया जा सकता था वह मैंने किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click