गरीब परिवार के घर के अन्दर से निकलवा रहे नाली

32

शैलेश सोनी रिपोर्ट

तिलोई । तहसील तिलोई के नगर पालिका जायस मे दबंगो का कहर इस तरह कि अपने दबंगई के बल व राजस्व विभाग कानून गो वन नगरपालिका ईओ के इशारा पर दबंग विपछी एक गरीब परिवार के आशियाना से जबरन गन्दे पानी का निकासी कर रहा है ।जिसका स्थानीय राजस्व विभाग दबंग की मदद कर रहा है। पीडित लाल जी पुत्र त्रिलोकी नाथ निवासी कजियाना वार्ड नम्बर दो जायस का सैकडो वर्ष पुराना मकान जिसमे उनकी विधवा मां ऱामपती जो दोनो आखो से सूर पत्नी आशादेवी एक 8वर्षीय पुत्र व एक बेटी का रहन सहन। यही नही भूमिहीन होने के कारण पिता के मृत्यु के उपरांत उसी घर के कुछ हिस्से मे दफन करके के कब्रिस्तान भी बना रखा है। गरीबी की हालत को देखते हुए व पात्र होने के चलते हाल मे प्रधानमंत्री आवास का चैन हुआ गरीब परिवार को खुद की छत की देखने की खुशी आई। वही पर पडोस मे दूसरे समुदाय के होते हुये। ईओ के मिलीभगत से विपक्षी दबंग लाल जी के मकान से न नाली यानी पिता के कब्रिस्तान पर से ही गन्दा पानी निकलने के लिये।मार पीट पर आमादा हो गया। घर मे चल रहा PM आवास के निर्माण दबंग के इशारा पर ईओ ने रूकवा दिया। जहा पर देखा जाये तो बारिश के माह मे पूरा मकान गिरा पडा पीडित बूढी मां पत्नी मासूम बेटा व बेटी को लेकर पास के बाग मे रहने के लिये मजबूर है।दबंगो के आगे स्थानीय प्रशासन मौन वही पर दबंगो के प्रति अच्छी हमदर्दी दिखाने मे माहिर ईओ नगरपालिका जायस प्रियंका मिश्रा मौके पर पहुच कर पीडित पछ को धमकाते हुये नाली न देने पर पीएम आवास के किस्त पर रोक लगाने की धमकी दी। गरीब पीडित परिवार प्रशासन की मदद न पाकर काफी आहत है। जिसकी लिखित शिकायत पीडित परिवार के साथ कल दर्जनो परिवार स्थानीय प्रशासन उपजिलाधकारी तिलोई सुनील कुमार त्रिवेदी से मिल कर न्याय की गुहार लगाऐगे।वही पर पीडित परिवार के घर के नाली निकलने ये कई परिवारो को नुकसान पहुचेगा समस्त परिवार पहुचेगे उपजिलाधकारी तिलोई के पास।।

Click