मौदहा हमीरपुर- कोतवाली पुलिस ने नगर के राठ तिराहे से बीती शाम भारी मात्रा ने गांजा समेत दो युवकों को हिरासत में लिया है। कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के पास एक तमंचा बरामद करने का दावा करते हुए उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम सूचना मिलने पर नगर के राठ तिराहे के समीप छापा डालकर दो आरोपियों को भारी मात्रा में गांजे समेत हिरासत में ले लिया, जहां एक आरोपी ने अपना नाम भूरा पुत्र अब्बास निवासी नरायच व दूसरे ने अपना नाम बसंत कुमार उर्फ लल्ला पुत्र बलराम द्विवेदी निवासी अरतरा बताया। पुलिस ने भूरा के पास से 15 किलो गांजा व लल्ला के पास से 10 किलो गांजा व एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद करने का दावा करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया। बताते चलें कि नगर समेत क्षेत्र में गांजा की अच्छी खासी खपत है जिसके चलते यहां काफी अरसे से गांजे का धंधा फल फूल रहा है। नगर में ही विभिन्न स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक लोग अवैध रूप से गांजा बेच रहे हैं तो वही क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से गांजा बिक रहा है। यहां गांजे की आपूर्ति करने वाले छत्तीसगढ़, बिहार व अन्य प्रांतों से सस्ते दामों में गांजा लाकर उसमें केमिकल मिला बेचने वालों को महंगे दामों में देते हैं। हालांकि कोतवाली पुलिस व क्षेत्रीय पुलिस कभी कभार इन गांजा आपूर्ति करने वालों या बेचने वालों पर कार्रवाही कर अपनी पीठ स्वयं थपथपा लेती है। अभी एक सप्ताह पूर्वी पूर्व ही एक महिला को दस किलो गांजा समय गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाही से गांजे के धंधे में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
एमडी प्रजापति रिपोर्ट