हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऐहार में जनसभा को किया संबोधित
लालगंज (रायबरेली) , कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी के पक्ष में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ऐहार गांव में एक जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रायबरेली का गांधी परिवार से बहुत पुराना रिश्ता है। आजादी के समय से ही गांधी परिवार को रायबरेली की जनता से प्यार मिला जो बद्दस्तूर आज भी जारी है। उन्होंने कहा कि देश की सरकार बनाने के लिए चुनाव हो रहा है। रायबरेली के लोग बहुत ही खुदकिस्मत लोग हैं, क्योंकि हिंदुस्तान के जननायक राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। संबोधन के दौरान मौजूद लोगों से पूंछा कि कौन-कौन लोग राहुल गांधी के लिए वोट डालने जा रहा है, इस बात पर वहां मौजूद जनता ने हांथ खड़े कर समर्थन दिया।
कहा कि रायबरेली की जनता से गांधी परिवार से बहुत पुराना रिश्ता है। यहां के लोग प्रधानमंत्री चुनते रहे हैं। इस बार भी रायबरेली की जनता सांसद बनाने के लिए को वोट डालने नहीं जा रही है या सिर्फ राहुल गांधी को वोट डालने नहीं जा रही है बल्कि हिंदुस्तान का भविष्य तय करने जा रही है। कहा कि अगर इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी आदमी से डरते हैं तो वह एक ही आदमी है, राहुल गांधी जो कि यहां से सांसद बनने जा रहा है। मोदी को राहुल गांधी के सपने आते हैं। राहुल गांधी ने चार हजार किलोमीटर की पद यात्रा की है। इस दौरान उन्हें देशभर के लोगों का गजब का समर्थन और प्यार मिला। प्रधानमंत्री मोदी शुरू में अबकी बार 400 पार का नारा दे रहे थे। अब कुछ दिनों से यह नारा कहीं नहीं सुनाई दे रहा है। क्योंकि तमिलनाडु में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है, इसी तरह हरियाणा, पंजाब, हिमाचल में भी कोई सीट नहीं आ रही है।
कहा कि कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र से भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर देश के नौजवानों, युवाओं, बुजुर्गों, गरीबों, मजदूर, किसानों सहित हर वर्ग के लोगों के साथ न्याय होगा। देश को तरक्की की राह पर ले जाना और लाखों परिवारों को गरीबी से बाहर निकालना राहुल गांधी का सपना है। इस मौके पर लोकसभा समन्वयक दिनेश चंद्र मिश्रा उर्फ मोनू दादा , रिंकू मिश्रा,बबुआ अवस्थी ,श्यामू शुक्ला,दीपू शुक्ला, विनय त्रिवेदी,शिवबरन वर्मा ,पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश सिंह ,शैलू सिंह,अमर सिंह, उर्फ कुट्टी सिंह, चन्दन, पूर्व विधायक अशोक सिंह सहित तमाम स्थानीय कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता व तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
गांधी परिवार का रायबरेली से है बहुत पुराना रिश्ता: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
Click