जगतपुर (रायबरेली) – विकास क्षेत्र के बलिकरन सिंह स्मारक इंटर कॉलेज जगतपुर में अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी डलमऊ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र बहादुर सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ यादव तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य शशांक तिवारी सहित सभी लोगों ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा क्षेत्र अधिकारी और कोतवाली प्रभारी को प्रबंधक ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य शशांक तिवारी ने अपने संबोधन में बताया है कि पुलिस पाठशाला में छात्र छात्राओं को पुलिस से संबंधित जानकारी तथा उनके जीवन में किस प्रकार की आवश्यकता है। प्रबंधक जितेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस पाठशाला में बताया कि अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें छात्र-छात्राओं को सरकारी हेल्पलाइन नंबरों पर आवश्यकता पड़ने पर सूचना देनी चाहिए। क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह पुलिस पाठशाला के कार्यक्रम में अमर उजाला फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा कराया जा रहा है। कार्य सराहनीय है।मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्रों तथा महिलाओं को परेशान करने तथा घरेलू वाले व्यक्तियों की सूचना जारी हेल्पलाइन नंबरों पर दे सकते हैं। कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया है कि पुलिस पाठशाला के माध्यम से पुलिस और छात्र-छात्राओं में बेहतर संबंध बनाने के लिए एक दूसरे के साथ हम खड़े हैं।जिससे छात्र छात्राओं को होने वाली असुविधा ओं के बारे में उन्हें जानकारी दे रहे है। जिसके माध्यम से छात्र छात्रा अपनी जानकारी सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर दे सकती है। तथा छात्राओं को खुल कर बोलना चाहिए।और अपनी समस्याओं को अपने माता-पिता या पुलिस से शेयर करना चाहिए जिससे उनके मामलों में कार्रवाई कर सकें।
अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव