कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी में कड़ी से कड़ी मेहनत कर खाताधारकों की समस्याओं का कर रहे बैंककर्मी समाधान।
विश्वनाथगंज (प्रतापगढ़) । कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी में देश के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी, बैंक कर्मचारी, पुलिस बल व सफाई कर्मचारी इस संकट की घड़ी में लगातार कड़ी से कड़ी मेहनत कर लोगो की सुरक्षा कर कोविड 19 जैसे खतरनाक बीमारी से बचाने का प्रयास कर रहे है। इस संकट की घड़ी में प्रतापगढ़ जनपद के समस्त विभागो को सम्मानित करने के बाद मंगलवार की दोपहर गायत्री गंगा परिवार के एम डी स्वयं प्रज्ञा सिंह अपने भाई अजय सिंह व सहयोगी सुशील शर्मा के साथ विश्वनाथगंज में एस बी आई चांदपुर शाखा प्रबंधक अरसद हुसैन , विजय कुमार के साथ समस्त कर्मचारियों को तथा बैंक ऑफ बड़ौदा सहेरुआ शाखा के सभी कर्मचारियों को गमछा पहनाकर व मिठायी देकर कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को सम्मानित क़िया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अरसद हुसैन ने कहा कि हम लोगो की तरह देश के सभी बैंककर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी तथा सबसे ज्यादा शांति व्यवस्था बनाये रखने वाले पुलिस बल इस कोविड 19 मे अत्यधिक संघर्ष करके देशवासियों की सुरक्षा के लिए लगातार कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहे है। उन्होंने बताया कि बैंक के सभी खाताधारक सेनेटाइजर का प्रयोग करके सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ बैंक में प्रवेश करते है और शांति पूर्वकालीन सभी खाताधारक लेंन देन करके वापस जाते है।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट