गांव में दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाने के लिए मण्डलायुक्त ने जारी किया आदेश

26

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा— गावँ में दिशा सूचक बोर्ड न लगे होने के कारण लोग रास्ता भटक जाते है और उनको रास्ते के लिए जगह जगह पूंछना पड़ता है । कभी कभी तो ये भी होता है कि आप गावँ पहुँच भी जाओ तब भी रास्ता पूंछना पड़ता है कि ये कौन सा गाँव है लोगो को सुविधा हो और बिना पूँछे वह जिस गांव तक जाना चाहते है दिशा सूचक बोर्ड को देखते हुये पहुँच जाए और कठिनाई न हो और न ही उन्हें भटकना पड़े इसी को लेकर आज चित्रकूट धाम मण्डल के मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने मण्डल के सभी खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश जारी कर कहा कि इस लिए आवश्यक है कि ग्राम पंचायत दिशा सूचक बोर्ड लगवा ले,साथ ही यह बोर्ड मुख्य मार्ग पर लगाया जाए और उस गाँव तक पहुँचने के मार्ग में जितने मोड़, तिराहे या चौराहे आये वहाँ पर भी बोर्ड लगाया जाए । यह बोर्ड इस तरह बनाया जाए कि दोनों तरफ लिखा जाए ।

गाँव मे प्रवेश पर एक बोर्ड और लगाया जाए कि ग्राम पंचायत ……….का राजस्व ग्राम ………… में आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है ।

बोर्ड का साइज और उस पर क्या लिखा जाएगा हर गाँव मे एक ही नमूना होगा, एक ही कलर होगा, इसमे कोई बदलाव नही किया जाएगा । बोर्ड का साइज 5’×3′ बोर्ड का कलर पीला व उसकी लिखावट का कलर नीला या काला होगा ।

मण्डलायुक्त ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को आदेश दिया कि पंचायत सचिव व जिला पंचायत राज अधिकारी तत्काल प्रधानों के साथ व पंचायत सचिवों को निर्देशित कर इनको लगवाया जाना सुनिश्चित करे ।

Click