गुजरात के वडोदरा से 1908 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बाँदा पहुँची श्रमिक एक्सप्रेस

17

श्रमिक एक्सप्रेस में बाँदा के सिर्फ 46 मजदूर, बाकी अन्य जनपदों के श्रमिक

●लखनऊ, जालौन, फतेहपुर ,रायबरेली ,उन्नाव व प्रयागराज के प्रवासी शामिल 

बाँदा— गुजरात के कई जिलों में फंसे बांदा व दूसरे जिलों के श्रमिकों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस बड़ोदरा से 1908 मजदूरों को लेकर आज यहां पहुंची। अपने निर्धारित समय सुबह करीब 6 बजे यह ट्रेन आ गई। प्रशासन ने इन प्रवासियों की जांच से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था कर रखी थी। इसके बाद इनको ट्रेनों से उतारने के बाद बसों से क्वारंटीन सेंटर भेजा। क्वारंटीन सेंटरों पर इन प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद जो श्रमिक दूसरे जिलों से आए हैं, उनको बसों से उनके घर पहुंचवाया जाएगा।

ट्रेन से उतरने के बाद श्रमिकों के चेहरों पर थकान के साथ-साथ घर लौटने की खुशी भी झलक रही है। वह जांच को लेकर थोड़े असहज जरूर थे, लेकिन कहीं न कहीं उनके चेहरों पर घर लौट आने का सकून भी था

बांदा स्टेशन पहुंची इस श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन का प्लेटफार्म नंबर दो पर स्टापेज दिया गया। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सभी यात्रियों को बड़ी एहतियात के साथ उतारकर कतारबद्ध ढंग से नीचे लाया गया। सभी का नाम-पता और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल दर्ज की गई। फिर इन प्रवासियों की बसों से क्वारंटीन सेंटरों पर भेज दिया गया।

हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार स्टेशन पर इनकी थर्मल स्क्रीनिंग नहीं कराई गई। उधर, स्टेशन प्रबंधक एसके कुशवाहा ने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय पर आ गई है। उन्होंने बताया कि अब वापस ट्रेन को बड़ोदरा के लिए रवाना किया जाएगा। बताया जाता है कि आज आई ट्रेन से फतेहपुर, प्रयागराज, जालौन, रायबरेली तथा उन्नाव के साथ-साथ लखनऊ तक के प्रवासी आए हैं। इनमें बांदा के 46 प्रवासी शामिल है। बताया कि सभी की क्वारंटीन सेंटरों में थर्मल स्क्रीनिंग चल रही है। मौके पर जिला प्रसाशन के अधिकारी मौजूद रहे ।

Click