गुमशुदा बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता

23

एक पखवा़डे से लापता है बेटा , कमिश्नर से लेकर कप्तान सभी से लगा चुका गुहार

बेलाताल ( महोबा ) एक पखवाडे से लापता बेटे की बरामदगी को लेकर पीडित पता कमिश्नर से लेकर कप्तान सभी की चौखट पर दर दर भटक रहा है, लेकिन बेटा का पुलिस सुराग तक नहीं लगा सकी है।
अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम मगरिया निवासी कमलेश अनुरागी का बेटा दयाशंकर उर्फ चिंगु तीन जुलाई से लापता है। दयाशंकर 3 जुलाई को सुबह 5:00 बजे शौच के लिए गया था तभी से वह घर नहीं लौटा. लापता दयाशंकर की पिता ने सभी संभावित स्थानों पर तलाश की। कई बार अजनर थाने में जाकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया लेकिन १५ दिन बीत जाने के बाद भी आज तक चिंगू की बरामदगी तो दूर कोई सुराग तक न मिला। पीड़ित पिता हर आला अधिकारी के दफ्तर के चक्कर काट रहा है। पुलिस कप्तान से लेकर मंडलायुक्त तक पीड़ित परिवार गुहार लगाता घूम रहा है।

पीड़ित पिता कमलेश अनुरागी ने बताया की मैंने जो प्रार्थना पत्र दिया था उसमें मैंने स्पष्ट रुप से लिखा था कि गांव के ही अर्जुन पुत्र अमर सिंह राजू पुत्र अर्जुन ऋषि पुत्र राजू जो की तंत्र क्रिया भी जानते हैं इन्हीं पर मुझे शक है इन्हीं ने मेरा बच्चा गायब किया है इन्हीं लोगों ने मेरे बच्चे का अपहरण किया है ।

अजनर थानाध्यक्ष के अनुसार तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल चल रही है लेकिन उन्होंने यह बताने से साफ इनकार कर दिया की तहरीर में जो गांव के लोगों के नाम लिखे गए जिनके द्वारा बच्चे का अपहरण किया गया है इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अभी मामले की जांच हो रही है जांच के उपरांत यह तय हो पाएगा कि किसके द्वारा बच्चे को गायब किया गया है।

लेकिन इस और पीड़ित परिवार दिन रात अपने जवान बच्चे की खोज में चिंतित है तरह तरह के विचार पिता की मन में आ रहे हैं लेकिन मजबूर व हताश होकर दर-दर भटकने को मजबूर वह सीधे तौर पर अजनर पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहा है कि अभी तक कोई जानकारी नहीं दी जा रही है नाही दोषी व्यक्तियों के ऊपर कोई कार्यवाही की जा रहा है नाही उनके खिलाफ FIR पंजीकृत की गई है।

Click