गैंगवार में घायल एक की मौत, कई गंभीर

17

घटना के तीन दिन बाद भी लकीर पीट रही पुलिस

प्रतापगढ़। जनपद में हुए प्रापर्टीडीलर से गैंगवार में जहाँ एक तरफ के राम प्रसाद पांडये की प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई और उनके बाकी साथियों का प्रयागराज में ही इलाज चल रहा है।वही दूसरी तरफ के आनन्द तिवारी समेत उनके साथियों का प्रयागराज के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है जहाँ आनन्द तिवारी की हालत नाज़ुक बनी हुई है उन्हें ICU में रखा गया है। उल्लेखनीय है की 8 मई को हुए गैंगवार में करीब दो दर्जन राउंड से ज्यादा फायरिंग से शहर में अफरा तफरी मच गई थी।इस मामले में मृतक राम प्रसाद पांडये के भाई लक्ष्मण प्रसाद पांडये की तहरीर पर दस नामजद व 2,3,अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।वही दूसरी पार्टी की तरफ से पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा पंजीकृत नही किया।पीड़ित के परिजन मुक़दमा दर्ज कराने के लिये लगातार कोतवाली के चक्कर लगा रहे है । वही प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है की विवाद करने वाली दोनों पार्टियों पर कार्यवाही की जाएगी । सवाल ये है की जब एक तरफ से ही मामला दर्ज है तो दोनों पार्टियों पर कार्यवाही कैसे होगी । साथ ही अपने आप मे एक बड़ा सवाल यह भी है की आज घटना हुए तीन दिन बीत चुके है पर पुलिस केवल कार्यवाही के नाम पर लकीर पीट रही है।

Click