गोदाम फुल, गेहूं खरीद केन्द्र फिर हुआ बंद

13

150 ट्रेक्टर ट्राली चना लिए किसान पांच दिनों से क्रय केन्द्र के बाहर डाले हैं डेरा

राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। बेलाताल का पीसीएफ क्रय केंद्र गोदाम हाउसफुल हो जाने एवं बारदाना न होने के कारण खरीद बंद हो गई है। क्रय केन्द्र के बाहर १५० से अधिक ट्रेक्टर ट्राली चना लिए पांच दिनों से डेरा डाले हुए हैं।

बेलाताल स्टेशन रोड पर पीसीएफ का क्रय केन्द्र है। क्रय केन्द्र का गोदाम पैक हो चुका है। गोदाम में १०० मीट्रिक टन से अधिक माल डंप पडा है। जिस कारण उसमें माल रखने की जगह नहीं बची है। क्रय केन्द्र में बारदाना भी नहीं है। केन्द्र के बाहर अधिकारियों ने गेहूं खरीद बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया है।

गोदाम प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार गोदाम में माल रखने के लिए जगह नहीं है। मौसम भी एकाएक गडबडा जाता है जिस कारण खरीद कर चने को खुले में नहीं रखा जा सकता है। खरीद बंद होने से किसानों की परेशानी बढ गई हैं। केन्द्र के बाहर एक सैकडा से अधिक किसान पांच दिनों से ट्रैक्टर में चना लिए हुए खड़े हुए हैं।

बेलाताल से आधा सैकडा से अधिक गांव जुडे हुए हैं अधिकतर गांवों के किसान यहीं खरीद फरोख्त करने आते हैं ऐसे में इस तरह की अव्यवस्था से किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

चुरारी के भगवत हों या संतोष, अमानपुरा के रामदयाल व माधव, या फिर किल्हौवा के रामप्यारे सभी किसान व्यवस्था को कोस रहे हैं, कि किसानों का कोई पुरसाहाल लेने वाला नहीं है।

Click