गौनगुढ़ा में कबड्डी प्रतियोगिता एवं मेले का हुआ समापन

15

पनवाड़ी/महोबा , विकास खंड के ग्राम गौनगुढा में बुंदेलखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं मेले का आयोजन हर साल की भांति इस साल भी किया गया था। जिसमें समापन कर्ता मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष संजय द्विवेदी एवं प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल सिंह राजपूत ने पुरुष कबड्डी एवं मेल प्रतिभागियों को शील्ड देकर समापन किया गया। मौके पर आयोजनकर्ताओं द्वारा प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष संजय द्विवेदी एवं ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल राजपूत का फूलमालाओं के साथ भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर आयोजन कर्ता महेश आचार्य नरसिंह राजपूत रमाकांत राजपूत एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। वहीं प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष संजय द्विवेदी ने सभी लोगों से आग्रह किया कि ऐसे ही खेल भावनाओं के प्रति रुचि रखी जाए। जिससे प्रतिभागियों में उत्साह बढ़ता है एवं खेल कूद प्रतियोगिताओं में बच्चों में हुनर खुल कर सामने आते हैं।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click