महोबा , प्रभु श्रीराम भक्तों को काफी लंबे समय से यह आशा लगी हुई थी जहां भक्तो का संकल्प पूरा हुआ और वही अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का मंदिर बनकर तैयार हो गया। जिसमे दिव्य अलौकिक भव्य मन्दिर में रामलला सरकार विराजमान हो गए। प्रभु श्री रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को पूरे देश में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां प्रभु राम भक्तों में खुशी की लहर दौड़ उठी। ज्ञात हो कि विकासखण्ड कबरई के ग्राम अतरार माफ से प्रभु श्रीराम भक्तों का काफी संख्या में काफिला रवाना हुआ। जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तजनों ने अपनी आस्था को लेकर सनातन धर्म का पालन करते हुए भगवान प्रभु राम के श्री चरणों में अपना माथा टेकने और परिवार में सुख समृद्धि बनी रहने के लिए पैदल यात्रा करते हुए अयोध्या के लिए निकले। जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तजन जय श्री राम सीता राम राधेश्याम की धुन में संकीर्तन करते हुए भक्ति भाव रस की धारा बहाते हुए निकल पड़े। प्रभु राम भक्तों का छतरपुर रोड स्थित प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय के पास राघवेंद्र सिंह एडवोकेट व ऋषि सिंह राजावत निवासी महोबा द्वारा अयोध्या के लिए जा रहे सभी राम भक्तों को फूल माला पहनाकर तथा जलपान कराकर उनका स्वागत किया एवं उनके साथ पैदल चल कर उन्हें शहर के बाहर कीड़ारी रेलवे क्रासिंग तक उनकी विदाई की और प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस पैदल यात्रा में चल रहे सभी नवयुवक व बुजुर्ग श्रद्धालुजनो पर प्रभु श्रीराम जी की अटूट कृपा बनी रहे तथा इनकी 15 दिनों तक निरंतर चल रही पैदल यात्रा में इन्हें किसी भी प्रकार का कोई कष्ट सामने न आए। यात्रा पर छत्रपाल सिंह पहलवान सिंह संतोष कुशवाहा कल्लू कुशवाहा संतू कुशवाहा कमला पाल मूलचंद कुशवाहा हलकुट्टी रजवा के अलावा के लगभग आधा सैकड़ा श्रद्धालु जन अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
ग्राम अतरार माफ के श्रद्धालु भक्तजन पैदल यात्रा कर अयोध्या के लिए हुए रवाना
Click