ग्रामीणों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कोविड जाचं
जाचं में सभी निकले नेगेटिव
रिपोर्ट संदीप कुमार
लालगंज(रायबरेली)!कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम पंचायत ऐहार पहुंची!पंचायत भवन पर ग्रामीणों को बुलाकर उनकी जांच की गई और उन्हें कोरोना लक्षण के बारे में जागरूक किया गया!टीम के द्वारा बताया गया कि यदि किसी भी ग्रामीण को कोई दिक्कत होती है और खांसी,जुखाम,बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं तो स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें और अपनी जांच कराएं ताकि खुद स्वस्थ रहें और दूसरे को स्वस्थ रखे!ग्रामीणों की कोविड-19 जाचं हुई जिसमें सभी ग्रामीण नेगेटिव पाए गए!स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगभग 100 लोगों की कोविड-19 जांच की गई!कोरोना महामारी को देखते हुए ग्राम पंचायत ऐहार प्रधान राजेश फौजी के द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए अपनी जाचं टीम बना रखी है जो ऑक्सीजन माप थर्मल स्कैनिंग व दवाओं का वितरण लगातार जारी किए हैं।जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी टीम के साथ लगातार प्रधान ग्रामीणों की भलाई और उनकी देखरेख में लगे हुए हैं!प्रधान की इस कार्यशैली की क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है।इस दौरान बीडीओ डलमऊ,ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार,प्रधान राजेश फौजी आशा बहू आदि मौजूद रहे।