ग्राम पंचायत की भूमि पर हो रहे कब्जे को एसडीएम ने रोकवाई

29

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी – तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत इन दिनों भूमाफियाओ की निगाहें गाँव की नवीन परती, बंजर, ग्राम सभा, खाद गड्ढा, आदि की भूमि पर जमा ली है।अवैध रूप से हो रही कब्जे को रोकने में तहसील प्रशासन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा हूं। तहसील प्रशासन गरीबो को केवल अवैध कब्जे को रोकवाने में सक्षम है। लेकिन दबंग भूमाफियाओ के आगे प्रशासन नतमस्तक हो जाती है।ऐसा ही मामला शेखनगाव में गाटा संख्या 467 जो चार जातियों का कब्रस्तान है।जिसकी कई बार शिकायत होने के बाद भी कोई संतोषजनक कार्यवाही नही हुई। तो दूसरी ओर चिलुली में गाटा संख्या 1832 पर गाँव के ही शकील अहमद पुत्र उल्ला द्वारा कब्जा किया जा रहा था किसकी जानकारी होने पर हल्का लेखपाल को मौके पर एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने भेजकर कब्जे को हटवा दिया।

Click