ग्राम पंचायत कुडई बसरिया में भारी वित्तीय अनियमितता का आरोप

118

जिलाधिकारी से अनियमितताओं की जाँच की मांग

बेलाताल ( महोबा ) जैतपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत कुडई बसरिया में भारी वित्तीय गडबडझाला का आरोप लगा है। जिलाधिकारी से अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की गई है।

गांव के सत्यप्रकाश त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि रामप्रसाद के यहां से प्रसादी के मकान तक का सीसी रोड का भुगतान 105365 रुपये एवं मजदूरी 16975 रुपए एवं द्वितीय भुगतान 58756 रुपये एवं जीएसटी 20745 द्वितीय मजदूरी भुगतान 18025 रुपए हो गया है लेकिन सीसी रोड नहीं डली है।

कृष्णकांत के घर से प्रसादी के घर तक सीसी मरम्मत का भुगतान 36834 रुपये एवं द्वितीय भुगतान 32803 रुपये एवं मजदूरी का रुपए 13125 रुपये का भुगतान हो गया जबकि सीसी नहीं डली है। सत्यप्रकाश ने आरोप लगाया है कि रामपाल के घर से मनीराम के घर तक का सीसी रोड का भुगतान ₹ 90000 एवं मजदूरी भुगतान 15135 रुपये एवं द्वितीय भुगतान 101912 रुपये एवं मजदूरी भुगतान 19690 रुपये हो चुका है लेकिन यह सडक भी पूर्ण नहीं हुई है।

रामआसरे से रमेश के घर तक का सीसी मरम्मत का भुगतान ₹70000 व मजदूरी ₹12922 मजदूरी द्वितीय भुगतान ₹14378 हो चुका हा लेकिन जो मौके पर सीसी की मरम्मत नहीं हुई है।

सुरेंद्र के घर से अमर जू के घर तक का सीसी मरम्मत का रुपए 155675 का भुगतान हो गया लेकिन यह काम मौके पर नहीं है।

इसी प्रकार नाली सफाई मरम्मत पंचायत भवन से प्राइमरी पाठशाला तक भुगतान 37437 रुपये , ₹ 30000 जो की नाली मौके पर नहीं है।

कमलेश के घर से मुन्ना के घर तक का सीसी रोड का भुगतान ₹ 100000 व मजदूरी भुगतान ₹ 15000 हो चुका है लेकिन मौके पर सीसी रोड नहीं है।

भज्जू अहिरवार से जयंती के घर तक सीसी रोड के निर्माण पर ₹ 73822 व मरम्मत 71939 रुपए खर्च हुए लेकिन सीसी रोड नहीं बनी है।

राजाराम के घर से जयंती के घर तक इंटरलाॅक का भुगतान 141234 रुपए एवं मजदूरी ₹13920 एवं सामग्री भुगतान ₹48305 मजदूरी भुगतान 11898 रुपए हो चुका है लेकिन राजाराम के घर से भज्जू अहिरवार के घर तक इंटरलॉकिंग हैं इसके आगे इंटरलाकिंग नहीं हुई है।

टैंकर भराई का भुगतान ₹41678 हो गया है जबकि गांव में सबमर्सिबल लगा है। गांव में कभी पानी के टैंकर नहीं आए हैं।

कूड़ा सफाई में किया गया भुगतान ₹15225 , ₹20206 ₹20500 ₹5000, 56608 रुपये, 38788 रुपये, ₹30000, 19950 रुपए, 18725 रुपए, 28800 रुपए का भुगतान हुआ हा जबकि गांव में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। गांव में कभी सफाई होती ही नहीं है।

इसी प्रकार हैंडपंप के नाम पर भारी अनियमिततायें बरती गई हैं।
उन्होंने जिलाधिकारी से पूरी अनियमितताओं की जांच कराकर ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव की मिलीभगत का पर्दाफाश करने एवं दोषियों को दंडित करने की मांग की है।

Click