घट रही है कोरोना मरीजों की संख्या

13

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

बांदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है।उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कोविड के अनुकूल व्यवहार का पालन करें अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।
बुजुर्ग ,बच्चे ,गर्भवती महिलाएं बाहर और ,भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाएं।सदैव मास्क का प्रयोग करें ,चेहरे को छूने से पहले हाथ धो लें या सेनीटाइजर का प्रयोग करें, दो गज की दूरी बनाए रखें।बाहर से घर आने पर कपड़े बाहर ही उतार दे। सीएमओ ने कहा कि छोटी मोटी तकलीफों के लिए डॉक्टर के पास न जाएं बल्कि जिला प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराए गए सरकारी प्राइवेट चिकित्सकों से दूरभाष पर परामर्श लेकर दवा का प्रयोग करें।कोई भी संक्रमित व्यक्ति के परिजन या होम आइसोलेटेड रोगी इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर पर कॉल कर उपचार संबंधी ,भर्ती संबंधी एंबुलेंस संबंधी या अन्य किसी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Click