घर-घर खोजे जाएंगे “कोरोना” के संभावित मरीज

68
images (1)
प्रतीकात्मक फोटो
कौशाम्बी | Covid 19 के संभावित मरीजों की तलाश के लिए अफसरों ने सर्वे की रणनीति बनाई है | इस सर्वे में अफसरों ने घर-घर पहुंच कर पिछले दिनों जनपद के बाहर से आये लोगो की लिस्ट तैयार करेंगे | जिसका हेल्थ चेकअप कर उन्हें आइसोलेट करने की व्यवस्था की जाएगी | सर्वे टीम जनपद के बाहर रहे रहे लोगो के संभावित आने की तिथि का भी डाटा कलेक्ट करेगी | कोरोना जाँच अभियान में लेखपाल व् सेक्रेटरी को इसकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी | जिसे वह एक सप्ताह में पूर्ण कर अपने ब्लाक अधिकारी को उपलब्ध करायेगे | अभियान का नोडल अफसर अपर जिला अधिकारी को बनाया गया है | 
 
गौरतलब है कि पूरी दुनिया में महामारी के रूप में सामने आये कोरोना वाइरस के खिलाफ अब निर्णायक जंग के लिए प्रशासनिक अफसरों ने अपनी कमर कस ली है | वाइरस जनपद में किसी को अपनी गिरफ्त में ला ले सके इसके पहले ही संभावित मरीज को खोज कर उसका इलाज सुनिश्चित हो जाय, इसके लिए अफसरों ने घर घर जाकर उनकी खोज की रणनीति तैयार पर काम शुरू कर दिया गया है | 
 
अपर जिला अधिकारी मनोज ने बताया कि प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों के क्रम में उन्होंने जनपद स्तर पर सभी लोगो का एक डाटा तैयार करने का मसौदा बनाया है | जिसमे ग्राम पंचायत स्तर पर उनके लेखपाल व् सेक्रेटरी लोगो के घरो में जाकर एक परिवार प्रपत्र को भरवाएंगे | परिवार प्रपत्र में लोगो को 5 कलम में (ग्राम पंचायत का नाम, घर के मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों की संख्या, कितने लोग जनपद से बाहर रहते है, यदि रहते है तो उनके नाम तथा जनपद में लौटने की तिथि) भरना होगा | इतना ही नहीं प्रपत्र में ही लोगो को कोरोना वाइरस से सम्बंधित सभी बचाव के पालन का शपथ भी लेनी होगी | जिले में प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वाइरस जाँच अभियान का सर्वे ग्राम पंचायत स्तर पर एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करना होगा |
Click