चोरी के खुलासे के लिए पुलिस ने तीन टीमें लगाई , सर्विलांस पर सभी नंबर, धरपकड़ शुरु
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )। नगर के प्रमुख सर्राफा कारोबारी के घर से हुई लगभग एक करोड की चोरी कांड के बाद पुलिस हरकत में आ गई है . चोरों की धरपकड व जेवर , नकदी समेत सारा माल बरामद करने के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है . इनमें कुलपहाड कोतवाली टीम के अलावा एसओजी टीम एवं एक सर्विलांस टीम शामिल है .
चौंकाने वाली बात यह है कि जिस रात चोरी की घटना घटी उस दिन कोतवाली प्रभारी श्याम प्रताप पटेल और पुलिस क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह छुट्टी पर गए थे . यही कारण है कि चोर पूरी रात बेखटके से वारदात को अंजाम देते रहे . पुलिस ने संदेह को आधार पर चार युवकों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है . जबकि पुलिस की एक टीम ने नगर के तमाम सर्राफा व्यापारियों से भी अलग से पूछताछ कर जानकारियां जुटाई हैं . एसओजी की टीम ने सर्राफा कारोबारी राजू सोनी के घर जाकर राजू सोनी से भी तमाम सवालों पर जानकारी ली है एवं सूचनाओं को इकट्ठा किया है .
घटना की रात में कौन कौन से मोबाइल नंबर एक्टिव थे . रात में 10 बजे से 3 बजे के बीच में किन किन नंबरों पर किसने किससे बात की है ऐसे पांच नंबरों को पुलिस की सर्विलांस टीम ने चिन्हित कर लिया है . जिसकी छानबीन की जा रही है . पुलिस को विश्वास है कि शीघ्र ही चोरी कांड का पर्दाफाश हो जाएगा एवं असली चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे .