- महाराजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ सरकार के विवाह पर गूंजेगी शहनाई व जबलपुर का बैंड
- 11 मार्च को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा भंडारा व 2 बजे निकलेगी भव्य शिव बारात
चित्रकूट । एक जलहरी पर चार-चार शिवलिंग वाले विलक्षण चित्रकूट के महाराजाधिराज मत्तगयेन्द्र नाथ सरकार का विवाहोत्सव यू तों आदिकाल से आयोजित किया जाता रहा है। कोरोना काल के बाद आयोजित होने वाले इस विशेष महामहोत्सव को खास बनाने का काम महाराजा मत्तगयेन्द्रनाथ व पर्णकुटी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी कर रहे हैं।
श्री तिवारी ने बताया कि साल भी महराजा की बारात पूरी सजधज के साथ निकाली जाएगी। इसमें जबलपुर के बैंड व शहनाई अपनी सुंदर ध्वनिलहरियां बिखरेंगे।
उन्होंने बताया कि 10 तारीख से मंदिर को फूलों से सजाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
महाराजाधिराज का विशेष श्रंगार किया जाएगा। सुबह 11 बजे से भंडारा व सभी अखाड़ों के महंतों को परिक्षेत्र के प्रमुख संतों का सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान अयोध्या के दिगंबर अखाड़े के महन्त अवध बिहारी दास, गोर्वधन मंदिर के महंत मनमोहन दास जी महराज व मंदिर के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। दोपहर दो बजे मंदिर के नीचे घाट से महराजा की बारात उठेगी और निर्मोही अखाड़ा, जयपुरिया तिराहा, पुराना बस स्टैंड, चैगलिया, उतारा बाजार होते हुए वापस मंदिर के नीचे समाप्त होगी। इस शिव बारात में चित्रकूट क्षेत्र के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। सभी लोग सपरिवार इसमें भाग लेें और अपने जीवन को आनंदमय बनाएं।