चित्रकूट जिले की महिला का ट्रेन में प्रसव, प्रभारी मंत्री ने भेजा शगुन

14

चित्रकूट। जिले के राजापुर कस्बे की महिला ट्रेन से सूरत से प्रतापगढ़ आ रही थी। प्रसव पीड़ा होने पर उसने ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया। इसकी जानकारी प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी को हुई तो उन्होंने सम्बंधित थानाध्यक्ष के हाथों फल और मिठाई भेजी। इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ता से 5100 का सगुन भी भेजा।

प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि मोहम्मद नसीम प्रभारी जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक के मूल निवासी हैं। रोजी- रोटी की तलाश में मोहम्मद नसीम गुजरात के सूरत गए थे । लॉक डाउन में घर की ओर रुख किया तो रास्ते में श्रमिक स्पेशल ट्रेन उनकी पत्नी साबरा बेगम ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को निर्देशित किया कि संबंधित थाने के थानाध्यक्ष को फल मिठाई, अन्य उपहार के साथ जाकर मोहम्मद नसीम और उनके परिवार कि इस खुशी में शरीक हों और उनकी बच्ची के स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य हेतु मेरी ओर से मंगलकामनाएं प्रेषित करें । मंत्री ने साथ ही साथ अपने एक स्थानीय कार्यकर्ता को भेज कर साबरा को 5100 रुपए बतौर सगुन भेंट किए।

Click