चित्रकूट में चोरों का आतंक, दो दिनों के अंतराल में दो जगह चोरी की वारदात

17

चित्रकूट । लॉक डाउन के बाद अनलॉक हुए देश में जिसका सबसे अधिक अंदेशा था। उन घटनाओं की शुरुआत हो चुकी है। आपराधिक प्रवत्ति के लोगो ने अपने हुनर को दिखाना प्रारंभ कर दिया है।जिसे धर्म नगरी चित्रकूट में बीते दो दिनों के अंतराल में दो जगहों पर हुई चोरी की घटनाओं से समझा जा सकता है। बीती रात चित्रकूट के ग्राम कामता स्थित तुलसी स्मारक मंदिर में घुस कर चोर ने लगभग 70 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर के महंत ओमकार दास के अनुसार बीती रात लगभग दो बजे के आसपास चोर ने मंदिर के अंदर घुस कर तीन चांदी की मूर्तियां जिनकी कीमत लगभग 13 हजार रुपए के साथ ही मंदिर के अंदर रहने वाले किराए दार सुनील गुप्ता के कमरे से लगभग 50 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल फोन सहित सुनील गुप्ता की मां के कान के टप्स भी चोर चुरा ले गया।

रात लगभग दो बजे के आसपास घटी घटना के बाद डायल 100 पुलिस को फोन किया गया, लेकिन सुबह 11 बजे तक पुलिस नहीं पहुंची। जिससे पुलिस की हीलाहवाली और लचर कार्यप्रणाली को बाखूबी समझा जा सकता है। तो वहीं दूसरी तरफ चित्रकूट के जानकी कुंड में उपरोक्त घटना के एक दिन पहले फलाहारी आश्रम में भी चोर ने चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन संयोग वश जानकारी हो जाने पर स्थानीय लोगों के द्वारा चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Click